प्रत्येक Aadhar Withdrawal पर Commission

प्रत्येक Aadhar Withdrawal पर Commission

Aadhar Card एक अतिआवश्यक दस्तावेज है। eKYC से लेकर Banking तक सभी काम आधार के सहायता से कर सकते है। यदि आप एक Retailer के रूप में काम करते है, तो आधार के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान कर सकते है, और प्रत्येक Aadhar Withdrawal पर Commission अर्जित कर सकते है। आधार बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए आपको एक रिटेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एकदम सिंपल है, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों आवश्यकता होती है, अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े –

Aadhar Banking Registration

Aadhar Card के सहायता से Cash Withdrawal करने की सर्विस को AEPS Service के नाम से जाना जाता है। इस सर्विस के माध्यम से कॅश विथड्रावल, बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसे सेवाएं ग्राहकों तक पहुंचा सकते है। AEPS के Registration के लिए आपको हमारे व्हाट्सप्प पर अपना मोबाइल नंबर और पैन नंबर भेजना होगा। उसके बाद ओरिजनल डाक्यूमेंट्स Relipay App के माध्यम से अपलोड करना होगा। डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद 2-3 घंटे में अप्रूवल मिल जायेगा। अप्रूवल मिलने के बाद 1-2 घंटे में सर्विसेस एक्टिवेट किये जायेंगे।

Mobile number और PAN number भेजे –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *