क्या बिना eKYC के आएगी PM Kisan की 12वी क़िस्त?

क्या बिना e-KYC के आएगी PM Kisan की 10वी  क़िस्त?

PM Kisan eKYCPM Kisan सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त 1 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी की तरफ से करोड़ों किसानों को यह नए साल का तोहफा होगा। हालांकि, अब पीएम किसान में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने e-KYC करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि क्या इसके बिना दिसंबर-मार्च की 2000 रुपये की किस्त 1 जनवरी को खाते में आएगी।

PM Kisan का eKYC स्टेटस कैसे चेक करें?

यह जानने के लिए सबसे पहले अपना स्टेटस चेक करें और अगर स्टेटस में FTO जेनरेट हो चूका है या फिर “FTO will be generated” लिखा आ रहा है तो आपकी किस्त जरूर आएगी। यदि ऐसा नहीं लिखा है तो आप PM Kisan की New List जरूर देखें। इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र के एड्रेस बार में PM Kisan का वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ टाइप करे। होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां “Farmer Corner” पर क्लिक करे।
  • उसके बाद “Beneficiary List” पर क्लिक करें।
  • अगले स्क्रीन में अपना District, Sub district और Block चुने।

PM Kisan क़िस्त की Status कैसे जांचे?

PM Kisan लाभार्थी का स्टेटस चेक करने के लिए आपको PM Kisan का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करना होगा। बेनेफिशरी का आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर के सहायता से स्टेटस चेक कर सकते है। निचे दिए गए चरणों का पालन करके लाभार्थी का स्टेटस चेक कर सकते है।

  1. अपने वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में PM Kisan का ऑफिसियल वेबसाइट की लिंक टाइप करे।
  2. होम पेज के राइट साइड में Formers Corner सेक्शन में Beneficiary Status पर क्लिक करें।
  3. अगले पेज में लाभार्थी का आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर प्रविष्ट करें।
  4. अगले पेज में लाभार्थी के सभी किश्तों की जानकारी दिखाई जाएगी, जैसे निचे इमेज पर दिखाया गया है।

PM Kisan Official website
PM Kisan Beneficiary Status

ये भी पढ़े –

घर बैठे PM Kisan का Aadhar eKYC कैसे पूर्ण करें?

केंद्र सरकार ने PM KISAN योजना में पंजीकृत किसानों का Aadhar e-KYC करना अनिवार्य कर दिया है। पोर्टल पर कहा गया है कि “आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण” के लिए “Farmer Corner” में ईकेवाईसी/eKYC का विकल्प पर क्लिक करें और अपना eKYC पूर्ण करें। यह उन किसानों को लाभदायक होगा, जिनके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक किया हुआ है।

जिन किसानों का आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं है, उन्हें नजदीकी CSC Center में जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करना होगा।

OTP Based Aadhar eKYC link : https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *