Paynearby Micro ATM Machine Price

Paynearby Micro ATM Machine Price

Paynearby Micro ATM Machine Price : Paynearby एक AEPS Service Provider है, जो रिटेलर्स को AePS, Micro ATM, SMS Payment आदि के माध्यम से भुगतान स्वीकारने के लिए सहायता करता है। भारत में अधिकतर मर्चेंट AePS (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) का उपयोग करते है। साथ ही माइक्रो एटीएम के माध्यम से भी नगद करते है। इस लेख में जानेंगे की Paynearby Micro ATM  Price क्या है और कैसे बुक/आर्डर कर सकते है। माइक्रो एटीएम को Mini ATM भी कहा जाता है।

यह भी पढ़े : Paynearby Micro ATM Commission Structure




History of ATM in India

History of ATM in India

Technology

Paynearby Micro/Mini ATM की Price

जनवरी 2020 से  सिंगल माइक्रो एटीएम की कीमत 4500 रूपये से अधिक थी। 2020 के lockdown से Micro ATM की Price इतननी घट गया की RNFI Services जैसे कम्पनिया 1300-1500 में बेच रहे थे। Paynearby ने भी थोड़ा – थोड़ा करके कीमत घटाया और आज रिटेलर्स को केवल 1900 रूपये में सिंगल माइक्रो एटीएम दे रही है।

Paynearby Micro/Mini ATM Price : Rs. 1900

12 May 2020 से ये माइक्रो एटीएम 100% कैशबैक में दिया जा रहा है। मतलब उस समय आप Free/मुफ्त में प्राप्त कर सकते थे। अब वह स्कीम बंद कर दिया गया है और ऊपर दिए प्राइस के अनुसार ही एटीएम खरीद सकते है। 

paynearby micro atm machine price

Paynearby Micro ATM कहाँ से ख़रीदे

मिनी/माइक्रो एटीएम कोई भी कंपनी का हो, उसे आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर या डायरेक्ट पोर्टल से ही खरीदना चाहिए। यदि आपका पहले से रिटेलर आईडी है, तो अमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट से खरीदने पर एक्टिवेशन के समय समस्या हो सकता है।

  • Paynearby App ओपन करने के बाद होम स्क्रीन पर Micro ATM का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
  • Device Booking पर क्लिक करे।
  • आपके पास GST Number हो तो वह दर्ज करें या फिर later पर क्लिक करें।
  • नाम, पता (माइक्रो एटीएम प्राप्त करने हेतु) और अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed Button पर क्लिक करें।
  • आपके दिए हुए एड्रेस पर कंपनी द्वारा 15 दिनों के अंदर माइक्रो एटीएम भेजा जायेगा।

यह भी पढ़े : Paynearby Micro ATM Free

Paynearby Micro ATM सम्बंधित कोई समस्या हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *