Payworld Monthly Charges

Paywaorld Retailer ID – Monthly Charge

Payworld एक AePS Service प्रोवाइडर कंपनी है। ये AePS, Micro ATM, बिल पेमेंट, money transfer, रिचार्ज, फ्लाइट & ट्रैन टिकट बुकिंग आदि जैसे सेवाएं प्रदान करती है। प्रत्येक कंपनी में कुछ न कुछ नेगेटिव बाते होती है। एक अच्छे पालिसी और अच्छे मार्केटिंग से ही कोई भी कंपनी आगे बढ़ती है।Payworld पोर्टल और अप्प माध्यम से सेवाएं प्रदान करती है। सभी उपलब्ध सेवाओं के लिए रिटेलर्स का  पॉजिटिव फीडबैक है लेकिन मंथली charges के लिए नेगेटिव फीडबैक है। आज के कम्पटीशन के ज़माने में मंथली चार्जेज लागु करना एक बैड आईडिया है।  इससे अधिकतम लोग काम छोड़ देते है।  क्यूंकि कुछ लोग महीने में 118 रूपये भी कमीशन नहीं कमा पाते फिर 118 रूपये चार्जेस भरके रिटेलर को क्या मतलब रह जायेगा।रिटेलर्स को जुड़े रहने के लिए monthly charges लेना बंद कर देना चाहिए। अन्यथा रिटेलर्स काम छोड़ देंगे और कंपनी का रिटेलर बेस कम हो जायेगा। इससे कंपनी का ही नुकसान है।

आज के ज़माने में Mini ATM के कीमत भी 1500 तक गिर गए है, फिर रेंटल चार्जेस लेना बहुत बुरी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *