Morpho Biometric Device Repair

Morpho Biometric Device Repair

Morpho Biometric Device Repair : भारत में सबसे ज्यादा Morpho MSO 1300 E3 Biometric Device का उपयोग किया जाता है, क्योंकि यह साइज में छोटा और इसकी स्कैनिंग कैपेसिटी अन्य डिवाइस के मुकाबले अच्छी है। इन्ही फीचर्स के वजह से यह डिवाइस बाजार में महंगा मिलता है। इस डिवाइस के उपयोगकर्ताओं की संख्या अधिक होने  लोग इस डिवाइस को अधिक पसंद करते है।

साधारणतः इस डिवाइस की लाइफ 5 – 10 साल की होती है, यह आपके उपयोग करने के तरीकों पर डिपेंड करता है। यदि आप डिवाइस को बार बार एक जगह से दूसरी जगह ले जाते है तो हो सकता है की आपके डिवाइस का केबल 1 साल में ही ख़राब हो। इसलिए हमेशा केबल का ध्यान रखे।

इसे भी पढ़े : How to check Morpho device serial number in mobile

Morpho Device Cable

Morpho Device के साथ जो केबल आता है, उसकी क्वालिटी बहुत अच्छी होती है और जल्दी ख़राब नहीं होता है। लेकिन यदि आप गलत तरिके से हैंडल करते है तो Cable जल्द ही खराब हो जाता है। आप Amazon से Morpho Device Cable आर्डर करके आसानी से बदल सकते है। केबल बदलने के लिए मोरफो डिवाइस को खोलना होगा और पुराना केबल कनेक्टर से बाहर निकालना होगा। उसके बाद नया केबल प्लग कर सकते है। यह आसान प्रक्रिया है – इसे प्रत्येक व्यक्ति कर सकता है और किसी प्रकार का इलेट्रॉनिक टूल की आवश्यकता नहीं होगी।

इसे भी पढ़े : How to whitelist Morpho device?

इसे भी पढ़े : Morpho RD Service Registration Online.

Micro USB and Type-C : OTG Cable

Micro USB and Type-C OTG Cable : इस प्रकार के केबल Morpho Device को मोबाइल फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है। यदि आपके डिवाइस में फाल्ट हो तो OTG Cable को बदले और पुष्टि करें की कही आपका OTG cable ख़राब हुआ ना हो। OTG Cable के वजह से भी काफी परेशानियों का सामना करना पद सकता है।
OTG Cable का चयन करते वक्त निम्न बातों का ध्यान रखें –

  1. हमेशा अच्छे क्वालिटी के OTG Cables का यूज़ करें।
  2. एक से ज्यादा OTG Cable रखें।
  3. लम्बे केबल वाले ओटीजी केबल का ही यूज़ करे।

ये भी पढ़े :

  1. Biometric Customer Care Number
  2. Next biometric device installation guide
  3. Latest Morpho RD Service Driver Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *