Morpho RD Service Registration – Online

What is mean by Morpho RD Service Registration?

Morpho RD Service Registration Online : आधार कार्ड से पैसा विथड्रावल करना हो या किसी कस्टमर का eKYC, हर जगह फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग आधार प्रमाणीकरण के लिए किया जाता है। ज्यादातर Morpho Fingerprint स्कैनर का उपयोग किया जाता है। कुछ समय पहले फिंगरप्रिंट स्कैनर्स को वाइटलिस्टेड करने की आवश्यकता नहीं थी। लेकिन कुछ समय बाद UIDAI ने एक अधिसूचना जारी की और बताया गया की फिंगरप्रिंट स्कैनर whitelisted किये बगैर उपयोग नहीं कर सकते। इसी वजह से स्कैनर्स को Whitelist करने की आवश्यकता होती है।

Online Registration

Morpho RD Service का Registration online तरीके से कर सकते है। फिंगरप्रिंट स्कैनर्स  उपयोगकर्ता ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से RD सर्विस रजिस्टर करा सकते है और इसकी वैलिडिटी(मान्यता) 1 से 3 साल की अवधि तक सिमित होती है। और आरडी सर्विस की मान्यता ख़त्म होने की स्थिति में नूतनीकरण (Renewal) करने की आवश्यकता होती है। इसी प्रोसेस को Morpho RD service renewal या फिर Morpho Recharge करना भी कहा जाता है

इसे भी पढ़े : How to whitelist Morpho device

Morpho RD service registration
Click on image to enlarge

Step by step Process : Morpho RD Service Registration

मोरफो फिंगर स्कैनर की RD Service Registration के लिए RdServiceOnline.com इस वेबसाइट सिफारिस करना चाहेंगे। RD Service रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्विस वैलिडिटी, डिवाइस सीरियल नंबर, डिवाइस मॉडल नाम ये डिटेल्स की आवश्यकता होती है।

Step 1 –

rdserviceonline.com यह लिंक खोलने के बाद, ऊपर दिखाया गया स्क्रीन दिखेगा, पहले ड्राप डाउन लिस्ट से जितने साल के लिए RD Service पंजीकृत कराना चाहते है, अपने बजट/usability के हिसाब से चुन सकते है (१ से ३ साल)।

Step 2 –

RD सर्विस की वैलिडिटी चुने (१ से ३ साल)।

Step 3 –

प्रत्येक डिवाइस का एक अद्वितीय(Unique) नंबर होता जिसे सीरियल नंबर कहा जाता है, वह एंटर करे। यदि आपको Serial Number ढूंढने परेशानी हो रही हो तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े। इस वेबसाइट यह एक खाशियत है, यह वेबसाइट सही और गलत सीरियल नंबर्स में अंतर बता सकता है। जब आप सही सीरियल नंबर डालते है तो ‘device serial number is valid’ ऐसा मैसेज दिखाई देगा। अन्यथा ‘invalid device serial number’ ऐसा दिखायेगा।

Step 4 –

प्रत्येक Morpho डिवाइस का जनरेशन पर आधारित नाम दिया गया है, जैसे morpho mso 1300 e1, morpho mso 1300 e2 और morpho mso 1300 e3। इन में से जो भी नाम आपके डिवाइस का है , वह सेलेक्ट करे।

Step 5 –

एक बार में  एक से ज्यादा डिवाइस की RD Service के लिए आवेदन कर सकते है। एक डिवाइस के डिटेल्स डालने के बाद ऐसे ही एक से ज्यादा डिवाइस जोड़ सकते है या घटा भी सकते है। सभी जरुरी विवरण डालने के बाद ‘Add to cart’ बटन पर क्लिक करे।

Step 6 –

एक डिवाइस के RD सर्विस के लिए एक साल का फीस 375 हैं। आपने जो भी सीरियल नंबर डाला है, उसी डिवाइस का RD सर्विस रजिस्ट्रेशन होगा। आप पेमेंट करने से पहले जरूर एक बार ठीक से सीरियल नंबर चेक कर लीजिए। और पुष्टि करने के बाद ही पेमेंट करे। क्योंकि रिफंड होने के चान्सेस भी बहुत कम होते है।

Step 7 –

टर्म्स एंड कंडीशंस को एग्री करना होगा। फाइनली ‘checkout’ बटन पर क्लिक करे।

Step 8 –

अगले पेज में आपका यूजर नाम और पासवर्ड डालके लॉगिन कर ले। यदि पासवर्ड याद नहीं है तो पासवर्ड रिसेट कर सकते है और अगर आप एक नए यूजर है तो ‘create account’ बटन  क्लिक करके अकाउंट बना सकते है।

Step 9 –

अकाउंट क्रिएट करने के लिए बेसिक डिटेल्स डालना होगा, जैसे की नाम, एड्रेस, कांटेक्ट डिटेल्स आदि। यदि GST हो तो, वह भी डाल सकते है। ध्यान रहे की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सही डाले , ट्रांसक्शन सम्बंधित मेल या मैसेज इन कांटेक्ट डिटेल्स पर ही भेजे जायेंगे।

Step 10 –

लॉगिन करने के बाद निचे दिया हुवा स्क्रीन दिखेगा, जिसमे आपके सभी डिटेल्स दिखेंगे जो Account create करते वक्त डाली थी। ‘Continue to payment’ बटन पर क्लिक करे।

ये भी पढ़े –

RD Service Fees Payment

एक साल का RD Service चार्ज ₹375 + ₹67.50 (GST) = 442.50 रूपये भुगतान करना पड़ेगा। 375 रुपयों पर 18% GST = ₹67.50 रूपये होता है।

अंत में सुविधा नुसार कोई एक पेमेंट मेथड चुने, पेमेंट सफल हो जाने के बाद आपका फिंगर स्कैनर डिवाइस 12 घंटे भीतर Whitelist हो जायेगा और आप अपना काम continue कर पाएंगे।

(कार्ड्स – डेबिट/क्रेडिट, वॉलेट, पेटीएम, नेट बैंकिंग, आदि ) इनमेसे किसी एक तरीके से पेमेंट कर सकते है। https://rdserviceonline.com/  PayU Money Payment Gateway का इस्तेमाल करते है, जो की एक विस्वस्नीय Payment Gateway है।

Must read –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *