AePS Mini Statement Transaction

AEPS Mini Statement Service

AEPS Service, भारत के हर कोने कोने तक पहुँच चूका है। AEPS सर्विस को आधार बैंकिंग या Aadhar ATM भी कहा जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को हमेशा बैंक ब्रांच जाना संभव नहीं होता इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में AEPS Service का उपयोग अधिक होता है। Aadhar banking Service में Mini Statement सर्विस एक ऐसी सर्विस है जिसके माध्यम से बैंक ग्राहक के 9 लेटेस्ट ट्रांसक्शन्स की रिकॉर्ड निकाल सकते है। मतलब आप यह जाँच कर सकते है की कस्टमर के खाते से कितना अमाउंट डेबिट हुआ है या फिर क्रेडिट हुआ है। 

इस सर्विस का उपयोग करके को बैंक अकाउंट (जिससे आधार लिंक हुआ हो) 9 ट्रांसक्शन्स देख सकते है। इस लेख में जानेंगे की मिनी स्टेटमेंट सर्विस का उपयोग कैसे कर सकते है और ऐसे ट्रांसक्शन्स पर कितना कमीशन प्राप्त होगा। 

Table of Contents

Mini Statement Commission

लगभग सभी AEPS Service Providers मिनी स्टेटमेंट की सर्विस प्रदान करते है। साथ ही, प्रत्येक Mini Statement Transaction पर Rs. 1 तक Retailer को Commission दिया जाता है। इसका मतलब ऐसा नहीं है की आप दिन भर मिनी स्टेटमेंट ट्रांसक्शन्स करके 1 – 1 रुपया कमाएंगे। ऐसे ट्रांसक्शन्स पर बैंक ने लिमिट लगा दिया है और एक महीने में 3 – 5 मिनी स्टेटमेंट लेनदेन कर सकते है। वैसे ही कुछ कंपनियों के ऍप्स से एक व्यक्ति का मिनी स्टेटमेंट केवल एक बार देखा जा सकता। जबकि Relipay के Mini Statement ट्रांसक्शन्स में लिमिट नहीं है। एक दिन में एक व्यक्ति के 5 आधार ट्रांसक्शनस कर सकते है, मतलब 5 मिनी स्टेटमेंट ट्रांसक्शन्स कर सकते है। 

इसके अलावा Bank of India जैसे बैंक्स मिनी स्टेटमेंट ट्रांसक्शन पर कस्टमर के खाते से Rs. 3.25 रूपये डिडक्ट करता है। इसलिए, जब कस्टमर मिनी स्टेटमेंट देखना चाहता है, तभी मिनी स्टेटमेंट ट्रांसक्शन करें। Balance inquiry सर्विस पर कोई चार्जेस नहीं लगता है और कोई कमीशन भी नहीं दिया जाता। हालाँकि यह सर्विस खाते में उपलब्ध बैलेंस को जांचने के लिए सही है।      

इसे भी पढ़े : Mini ATM Machine Price in India.

AEPS Mini Statement

Mini Statement Service with Relipay

RNFI Services के Relipay App में भी Mini Statement Service उपलब्ध है। मिनी स्टेटमेंट ट्रांसक्शन का उपयोग करके अंत के 9 ट्रांसक्शन्स के लिस्ट प्राप्त कर सकते है और रिजल्ट को बैंक कस्टमर के साथ शेयर कर सकते है। 

मिनी स्टेटमेंट ट्रांसक्शन करने के लिए कस्टमर का आधार नंबर, बैंक नाम और आधार प्रमाणीकरण करने की आवश्यकता होती है। 

इसे भी पढ़े : RNFI Services Mini Statement Commssion on each transaction

AEPS Mini Statement commission

इसे भी पढ़े : Paynearby AEPS Mini Statement live with Commission

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *