AePS Registration Free

AePS Registration Free

AePS Registration Free : AePS का full form – Aadhar Enabled Payment System है। AePS Service के माध्यम से ग्राहकों को Aadhar Number का उपयोग करके आधारभूत बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकते है – जैसे – नगद निकासी, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी आदि।

एईपीएस रजिस्ट्रेशन AePS Service का उपयोग करने के लिए पहले Registration करना पड़ता है। AEPS Registration और KYC प्रक्रिया पूर्ण करना पड़ता है। AEPS प्रदाता बैंक से अप्रूवल मिलने के बाद आप AePS App के माध्यम से अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकते है।

इसे भी पढ़े : Relipay : Aadhar Pay – Hisab Book

wha is aeps service

AEPS Online Registration करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

सभी कम्पनिया KYC के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की मांग करते है। ये दस्तावेज ओरिजिनल और क्लियर होने चाहिए। यदि गलती से कोई व्यक्ति डुप्लीकेट दस्तवेजों का उपयोग करके रिटेलर आईडी बनाता है तो वह आईडी एक न एक दिन डीएक्टिवेट कर दिया जाता है और ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स सबमिट करने को कहा जाता है।

PAN Card : पैन कार्ड अनिवार्य रूप में सबमिट करना पड़ता है और आइडेंटिटी प्रूफ के रूप में भी कंपनियों द्वारा स्वीकारा जाता है। पैन कार्ड के डिटेल्स के अनुसार ही Retailer ID बनती है।

Aadhar Card : आधार कार्ड – एड्रेस प्रूफ के रूप में सबमिट करना पड़ता है। ओरिजिनल और क्लियर आधार कार्ड अपलोड करना आवश्यक होता है।

Relipay App (RNFI Services Pvt Ltd) में AEPS Service का Registration करने के  लिए पैन नंबर और मोबाइल नंबर हमारे WhatsApp Number पर भेजे। सुरवाती रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ओरिजिनल दस्तावेज Relipay App के सहायता से अपलोड करना होगा।

इसे भी पढ़े : PAN Card is mandatory for bank account

ये भी पढ़े –

Retailer ID FREE

Relipay का बेसिक रिटेलर आईडी एक्टिवेशन के लिए 300 रूपये लगते है। हालाँकि की कंपनी ने Retailer ID की कीमत FREE कर दिया है। आप अपना पैन नंबर और मोबाइल नंबर भेजके रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करके ID मुफ्त में प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े : AePS Agent Registration Free


AEPS Agent Registration Free

List of Services Available in Relipay

  1. AEPS (कॅश विड्राल, बैलेंस इन्क्वायरी एंड मिनी स्टेटमेंट)
  2. मिनी एटीएम (कॅश विड्राल एंड बैलेंस इन्क्वायरी)
  3. बिल पेमेंट (बिजली, गैस, पानी, EMI, Insurance Premium, Postpaid, FasTag और अन्य BBPS श्रेणी के सेवाएं)
  4. मोबाइल और DTH रिचार्ज
  5. मोबिक्विक एंड पेटीएम वॉलेट लोड
  6. Insurance
  7. Credit Card Bill Payment
  8. फ्लाइट बुकिंग
  9. मनी ट्रांसफर
  10. आधार पे (पेमेंट कलेक्शन)
  11. LIC प्रीमियम पेमेंट
  12. ICICI Bank कॅश डिपाजिट
  13. Indo-Nepal Money Transfer
  14. NSDL PAN Card
  15. Loan Services – Finolet

Features

  1. Best Support (WhatsApp, AnyDesk, Callback, Email)
  2. Best Commission Plans – Freedom Plan
  3. रिटेलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए प्रशिक्षण/Training

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: exif_imagetype(https://blog.retailunity.in/wp-content/uploads/2022/07/cropped-wha-is-aeps-service-copy-225x300.jpg): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 404 Not Found in /home/u177733046/domains/retailunity.in/public_html/1-blog/wp-includes/functions.php on line 3332

Warning: file_get_contents(https://blog.retailunity.in/wp-content/uploads/2022/07/cropped-wha-is-aeps-service-copy-225x300.jpg): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 404 Not Found in /home/u177733046/domains/retailunity.in/public_html/1-blog/wp-includes/functions.php on line 3352