AEPS Transaction Charges

AEPS Transaction Charges

AEPS Transaction Charges : AEPS Service के माध्यम से आधार बैंकिंग के काम किये जाते है। आधार बैंकिंग में नगद निकासी, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी जैसे वित्तीय लेनदेन किये जाते है। AEPS के हरेक ट्रांसक्शन पर Commission Structure के अनुसार रिटेलर्स को commission प्रदान किया जाता है। AEPS Transaction पर किसी प्रकार के Charges नहीं लगते। अगर आपके आधार बैंकिंग ट्रांसक्शन पर कोई चार्ज लगे हो तो हो सकता है आपने Aadhar Pay से ट्रांसक्शन किया हो। AEPS के विपरीत आधार पे से ट्रांसक्शन करने पर 0.6% तक charges लगते है। 

Relipay अपने रिटेलर्स को अधीकतम कमीशन प्रदान करती है और AEPS Industry में सबसे ज्यादा कमीशन शेयर करती है।  अधिक जानकारी के लिए निचे दिए टेबल को देखें — RNFI New AePS Commission – May, 2022 

Table of Contents

इसे भी पढ़े : Paynearby Commission Structure 2022 Update

AEPS Transaction charges

Aadhar Pay सर्विस का उपयोग करने पर charge क्यों लगता है?

Adhar Pay Service को ख़ास करके दुकानदारों के लिए बनाया गया है। जैसे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट एक्सेप्ट करने पर MDR चार्जेस लगते है वैसे ही आधार पे के माध्यम से पेमेंट लेने पर चार्जेस लगते है। यह सर्विस पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए डेवलप किया गया है, जबकि AEPS Service कस्टमर के बैंक अकाउंट से नगद निकासी करने के लिए डेवलप किया गया है।

इसे भी पढ़े : UPI Charges Rs. 5 After 20 Transaction a Month

AEPS का Future –

अगर रिटेलर्स  तरीके से काम कर रहे है, तो AEPS भविष्य में और भी बेहतर बन सकता है। कुछ रिटेलर्स कम पढ़े लोगों के साथ 100 – 200 रूपये  लालच  फ्रॉड करते है और कुछ रिटेलर्स कस्टमर को बिना बताये विथड्रावल करते वक्त चार्ज काटते है। ये सही नहीं है, और इससे कस्टमर नाराज होकर केवल बैंक ब्रांच से कॅश विथड्रावल करना पसंद करते है। इसलिए रिटेलर को अपने ट्रांसक्शन साफ रखना चाहिए और सभी बाते ट्रांसपरेंट होनी चाहिए, तभी ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा ट्रांसक्शन्स AePS Service के माध्यम से करेंगे।

अगर आप किसी प्रकार के चार्जेस लेते है, कस्टमर इसके बारे में पहले बता दे फिर लेनदेन सुरु करें।

ये भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *