eShram Card : CSC ID Block होने से बचाये!

eShram Card : CSC ID Block होने से बचाये!

आपने यह जरूर सुना होगा की बहुत सारे CSC Operator साथियों के CSC ID block हो चुके है। यह इसलिए हुआ है, क्योंकि उन लोगों ने eShram Card बनाते वक्त कुछ नियमों का पालन करना चाहिए था, जो उन्होंने किया नहीं।

CSC – अपने युजर्स को Twitter handle या वेबसाइट के माध्यम से सूचित करता रहता है। कोई भी आवेदन प्रस्तुत करते वक्त आपको guidelines को फॉलो करना चाहिए। अन्यथा इसका परिणाम आपके CSC ID पर होता है।

आइये देखते है, eShram Card बनाते CSC के कौनसे Guidelines का अनुसरण करना चाहिए।

इसे भी पढ़े : e-Shram self registration online

इसे भी पढ़े : Mobile Phone पर eShram Card कैसे बनाये?

Guidelines by CSC

CSC (Common Services Centre) द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार, निचे दिए गाइडलाइन्स का अनुसरण करें।

  1. eShram Card के आवेदन करते समय केवल बेनेफिसरी का मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  2. एक मोबाइल नंबर का उपयोग 3 बार किया जा सकता है।
  3. e-Shram Registration मुफ्त है, किसी प्रकार के चार्जेस ना लें।
  4. लाभार्थी के नॉमिनी डिटेल्स आवश्यक रूप से प्रविष्ट करे।
  5. लाभार्थी का बैंक अकाउंट और IFSC Code दर्ज करे।

अपना CSC ID block होने से बचाने के लिए उपरोक्त दिशा निर्देशों का पालन करें।https://twitter.com/digi_nsk/status/1448681271199088643

इसे भी पढ़े : Warning! आपकी भी CSC ID हो सकती है Block.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *