How to file income tax return online for salaried employee

How to file income tax return online for salaried employee?

जो व्यक्ति Salaried है या House Property से इनकम जनरेट करता है या कोई Other Income Source से पैसा कमाता है। तो ऐसे व्यक्ति Form ITR 1 का उपयोग करके अपना ITR दाखिल करा सकते है। यह फॉर्म अन्य फॉर्म्स से आसान है, इसलिए इसे आप स्वयं e-Filing पोर्टल से आराम से अपना आईटीआर फाइल कर सकते है।

e-Filing पोर्टल के माध्यम से ITR दाखिल कराने के लिए आपके आईडी और पासवर्ड होना चाहिए। यदि नहीं है तो आप PAN Card का उपयोग करके Registration कर सकते है। इसमें आपका पैन कार्ड आईडी के रूप में काम करता है और एक पासवर्ड सेट करना पड़ता है। e-Filing वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझने के लिए यह आर्टिकल पढ़े।

ITR 1 — Filing Process

  1. सबसे पहले e-Filing पोर्टल पर लॉगिन करें। 
  2. लॉगिन करने के बाद e-File मेनू पर माउस ओवर करें, उसके आगे Income Tax Returns पर माउस ओवर करें, उसके आगे File Income Tax Return ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अगले फॉर्म में Assessment Year और Filing Mode में Online ऑप्शन को चुने और Continue बटन पर क्लिक करके आगे बढे।
  4. अगले स्टेप में Start New Filing बटन पर क्लीक करके आगे बढे या फिर कोई Filing ड्राफ्ट सेव हो तो उसपर क्लिक करके प्रोसीड करें।
  5. अगले स्टेप में Individual, HUF या Others में से किसी एक एप्लीकेबल स्टेटस को चुनना होगा।

इसके आगे के स्टेप में Personal Information Gross Total Income, Total Deductions, Tax Paid और Total Tax Liability ये सेक्शंस को भरना पड़ता है। 

यदि ITR Filing या ITR से सम्बंधित समस्या हो तो, हमारे WhatsApp number पर संपर्क कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: exif_imagetype(https://blog.retailunity.in/wp-content/uploads/2022/07/TRACES-taxpayer-Login-1-300x203.jpg): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 404 Not Found in /home/u177733046/domains/retailunity.in/public_html/1-blog/wp-includes/functions.php on line 3332

Warning: file_get_contents(https://blog.retailunity.in/wp-content/uploads/2022/07/TRACES-taxpayer-Login-1-300x203.jpg): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 404 Not Found in /home/u177733046/domains/retailunity.in/public_html/1-blog/wp-includes/functions.php on line 3352