How to get Mini ATM Machine?

How to get Mini ATM Machine

How to get Mini ATM Machine : अपने ग्राहकों से भुगतान प्राप्त करने के लिए या फिर ग्राहकों के बैंक अकाउंट से कॅश विथड्राल करने के लिए मिनी एटीएम मशीन का उपयोग किया जाता है। ये Machines आकार में बहुत छोटी होती है और आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते है। हम Relipay (RNFI Services) के माध्यम से Mini ATM Machine Provide करने का कार्य करते है। इसके साथ ही Partner (Super Distributor) और Distributor ID भी प्रदान करते है।

इसे भी पढ़े : Aadhar card se paise kaise check kare?


How to get Mini ATM Machine

Mini ATM Registration Process

Mini ATM Machine का Registration करने से पहले आपको Relipay Retailer ID लेना होगा। KYC पूर्ण करने के बाद आपको एक User ID और Password प्रदान किया जायेगा। उसके बाद आपके आईडी से एक मिनी ATM device मैप/असाइन किया जायेगा। असाइन करने के 72 घंटे के अंदर आपकी Mini ATM Machine Activate हो जाएगी और आप उस ATM Machine को Relipay App के साथ यूज़ कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े : Aadhar Payment App Download

Order — Price — Device Specification

Order : हम मिनी एटीएम मशीन को कूरियर के माध्यम से 5-6 दिनों में आपके एड्रेस तक पहुंचा देते है। यदि आप चाहो तो COD (Cash On Delivery) पर भी मशीन आर्डर कर सकते है। आप भारत के किसी भी कोने से आर्डर कर सकते है। आर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Price : फ़िलहाल मिनी एटीएम डिवाइस और रिटेलर आईडी की कीमत केवल 1800 रूपये है, जिसमे आपको AePS, Aadhar Pay, DMT और अन्य सेवाएं मुफ्त में मिल जाती है। Mini ATM Pack के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Device Specification : RNFI Services के माध्यम से AF60S और Morefun MP63, ये दो प्रकार के डिवाइस प्रदान करते है।


Mini ATM Machine with Fingerprint

Features –

  • पोर्टेबल डिवाइस
  • ऑटो हाइबरनेट मोड
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • इनबिल्ट बैटरी
  • Support All types debit cards

ये भी पढ़े –

Benefits of getting Mini ATM Machine –

  • ये एटीएम डिवाइस ICICI Bank के अंतर्गत कार्य करता है।
  • प्रत्येक ट्रांसक्शन पर कमीशन दिया जाता है।
  • कोई मंथली चार्जेस नहीं।
  • 0% MDR
  • कॅश विथड्रावल और बैलेंस इन्क्वायरी जैसे ट्रांसक्शन्स कर सकते है।
  • डेडिकेटेड सपोर्ट

इसे भी पढ़े : RNFI Serivces (Relipay) Aadhar Pay

Contact Us-

अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप्प नंबर पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *