Mini ATM Machine Price in India 2022 – RNFI Services

Mini ATM Machine Price in India 2022

आपको यह पता होगा की Mini ATM के माध्यम से बैलेंस इन्क्वायरी और नगद निकाशी जैसे बैंकिंग लेनदेन किये जाते है। यह छोटी सी Mini ATM मशीन अपने दूकान पर लगा कर अधिक इनकम प्राप्त कर सकते है। इस मशीन की कीमत लगभग 1500 से 4000 के बिच है। हालाँकि RNFI Services (Relipay) कंपनी ने होली त्यौहार के मौके पर भारी डिस्काउंट के साथ दिया जा रहा है। RNFI Services द्वारा दी जाने वाला मिनी एटीएम केवल 1500 रुपयों में दिया जाएगा यह बात कंपनी ने यूट्यूब, फेसबुक के माध्यम से जाहिर की है।

यह भी पढ़े : Mini ATM Pack – RNFI Services (Relipay)

[vc_message color=”info” message_box_style=”3d”]

Mini ATM Sale – Closed | मिनी एटीएम सेल ख़त्म हुआ

मिनी एटीएम का सुपर सेल केवल 25 मार्च से 28 मार्च तक ही लाइव था। अभी RNFI Services ने यह ऑफर क्लोज कर दिया है। AePS इंडस्ट्री में यह पहला ऐसा सेल था, जिसमे RNFI Services ने अपने पार्टनर्स को मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के कीमत पर Mini ATM सेल किया है।

हमारे साथ जुड़े और ऑफर्स का लाभ उठाये, आगे भी RNFI Services के ऑफर्स की बौछार होती रहेगी।

[/vc_message]

⏰Expired Offer

Facebook Official : 👍 RNFI Services

Mini ATM – MP63

इस ऑफर के तहत MP63 मॉडल दिया जा रहा है, जो ICICI बैंक के सर्वर पर कार्य करता है। RNFI द्वारा दिए जाने वाला मिनी एटीएम के श्रेणी में यह तीसरा मिनी एटीएम है। यह मशीन ब्लैक और वाइट कलर में उपलब्ध है। यह डिवाइस वजन में हल्का है और पोर्टेबल है।

Mini ATM Machine Price in India 2022

Mini ATM MP63 डिवाइस वर्ष 2022 में केवल 1800 रूपये में दिया जा रहा है, और यह ऑफर मर्यादित समय के लिए है।

इस मशीन की खास बात यह की इस डिवाइस के माध्यम से लेनदेन करने पर कोई शुल्क नहीं लगता और नाही कोई रेंटल शुल्क देने की आवश्यकता होती है। केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन फी 1500 रूपये में मशीन आपकी हो जाती है। हालाँकि इसमें फ़िलहाल Cash @POS (Credit card के माध्यम से पेमेंट स्वीकार) की सुविधा नहीं है।

Mini ATM Charges/Fee

प्राइस (One Time Registration Fee) Rs . 1800
मंथली रेंटल शुल्क Rs . 0
सरेंडर शुल्क Rs . 0
MDR शुल्क Rs . 0
लेनदेन शुल्क Rs . 0
कमीशन (प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन) अधिकतम Rs . 10

RNFI Service (Relipay) Mini ATM Commission Structure

RNFI के मिनी एटीएम पर अधिकतम 10 रूपये तक कमीशन दिया जाता है।

Amount (Rs.) Commission (Rs.)
200 – 999 Rs. 0.82
1000 – 1499 Rs. 2
1500 – 1999 Rs. 3
2000 – 2499 Rs. 4.50
2500 – 2999 Rs. 5.50
3000 – 3499 Rs. 10
3500 – 10000 Rs. 7.50
[vc_row_inner][vc_column_inner width=”1/4″][/vc_column_inner][vc_column_inner width=”1/2″][whatsappsupport number=”919834754391″ bg-color=”#ed4715″ text-bold=”700″ message=”अभी मिनी एटीएम की क्या कीमत है?” full-width=”yes”][/vc_column_inner][vc_column_inner width=”1/4″][/vc_column_inner][/vc_row_inner]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *