Aadhar Card Money Withdrawal Online by using Relipay App
Aadhar Card Money Withdrawal Online by using Relipay App
Aadhar Card Money Withdrawal Online by using Relipay : आधार कार्ड से कॅश विथड्रावल करना बहुत ही आसान है। आधार कार्ड से पैसा विथड्रावल होने के बाद पैसा सीधे रिटेलर के खाते में चला जाता है – ऐसी ग़लतफ़हमी कुछ लोगों को होती है, जो लोग AEPS सर्विस से अनजान होते है। वास्तव में, ग्राहक के खाते से पैसा विथड्रावल करने के बाद Relipay कंपनी द्वारा बनाये गए वॉलेट में जमा हो जाते है।
आप जितना चाहे विथड्रावल कर सकते है, और विथड्रावल किया हुआ पैसा वॉलेट में जुड़ता जाता है। इस वॉलेट को AEPS Wallet भी कहा जाता है। इस प्रकार से विथड्रावल करने के बाद जब आपको लगता है की यह पैसा वॉलेट से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेना चाहिए। इसके लिए सेटलमेंट विकल्प का उपयोग कर सकते है। इसे कॅश-आउट भी कहा जाता है। सेटलमेंट प्रक्रिया से आप विथड्रावल किया हुआ पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। सेटलमेंट प्रक्रिया IMPS और NEFT पेमेंट मेथड के मदद से होता है।
यह भी पढ़े : Aadhar Card Money Withdrawal App
तो आइये, देखते है आधार नंबर के सहायता से किस प्रकार पैसा विथड्रॉ किया जाता है –
Relipay Aadhar Withdrawal – Step by Step Procedure
#1 Step : Relipay App खोले और ID-Password दर्ज करके लॉगिन करें।
इसे भी पढ़े : SBI AEPS Withdrawal Limit
#2 Step : होम स्क्रीन पर उपलब्ध “WITHDRAW” (नकद निकासी) पर क्लिक करें।
#3 Step : नेक्स्ट स्क्रीन पर ग्राहक का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, अमाउंट (राशी), बैंक नाम, description – यह सभी डिटेल्स अचूक दर्ज करे। डिस्क्रिप्शन में ग्राहक का नाम दर्ज कर सकते है। सूचि से बैंक का चयन करने के लिए बटन पर क्लिक करे सूचि दिखेगी – सर्च बॉक्स में बैंक का नाम दर्ज करके बैंक खोज सकते सकते है।
इसे भी पढ़े : Aadhar Payment App At Rupees 300
“I agree” को चेक(सिलेक्ट) करे। और अंत में “SUBMIT” पर क्लिक करे।
#4 Step : फिंगरप्रिंट स्कैनर का लाइट जलने ही स्कैनर पर ग्राहक का ऊँगली रखे और स्कैन पूरा होते तक ऊँगली दबाये रखे।
इसे भी पढ़े : प्रत्येक Aadhar Withdrawal पर Commission
#5 Step : आधार प्रमाणीकरण सफल होने पर लेनदेन का रिसीप्ट दिखाई देगा। यह रिसीप्ट कस्टमर शेयर कर सकते है। यदि आपके पास ब्लूटूथ प्रिंटर उपलब्ध हो तो रिसीप्ट प्रिंट करके कस्टमर को दे सकते है।
#6 Step : ट्रांसक्शन सफल होने के बाद वॉलेट का बैलेंस जरूर जाँचे। विथड्रावल की हुई राशी और कमीशन तुरंत आपके वॉलेट में जमा जायेगा। Wallet आइकॉन पर क्लिक करने के बाद AEPS बैलेंस देख सकते है।
Aadhar Card Money Withdrawal Online
एक रिटेलर अपने ग्राहकों को आधार कार्ड का उपयोग करके कॅश विथड्रावल, बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसे बैंकिंग सेवाएं AEPS Service के माध्यम से प्रदान कर सकता है। इन सेवाओं उपयोग करने के लिए रिटेलर को RNFI Services के Relipay App के लिए Registration करने की आवश्यकता होती है। अप्रूवल मिलने के बाद रिटेलर अपने ग्राहकों को AEPS पर आधारित बैंकिंग सेवाएं ग्राहकों को प्रदान कर सकते है। AEPS एक Online सिस्टम है, जिसके माध्यम से कोई रिटेलर आधार बेस्ड बैंकिंग सेवाएं अपने ग्रहों को प्रदान करते है।
How Aadhar Card Withdrawal Works?
Aadhar Card से Money Withdrwal करना बहुत आसान है। आधार कार्ड से कॅश विथड्रावल करने के लिए कस्टमर का बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना अनिवार्य है। बैंक अकाउंट से आधार लिंक किये बगैर बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते है।
इसे भी पढ़े : Online company registration in India
Aadhar Withdrawal – FAQ
एक ट्रांसक्शन में आधार से कितना पैसा विथड्रॉ कर सकते है?
ज्यादातर बैंकों के लिए एक ट्रांसक्शन में केवल 10000 (दस हजार) रूपये विड्राल किया जा सकता है। कुछ बैंकों से केवल 5000 रूपये नगद निकासी कर सकते है।