SBI AEPS Service Down – कब ठीक होगा?

SBI AEPS Service Down

SBI AEPS Service Down : पिछले 3 – 4 दिनों से SBI का AEPS Service सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। भारत में State Bank of India के ग्राहकों की संख्या बहुत ज्यादा है। इस वजह से इस बैंक में होने वाले लेनदेन की संख्या भी अधिक होती है। यहाँ एक नियम याद रखिये, जितने ज्यादा नंबर ऑफ़ कस्टमर होंगे उतना ही ज्यादा बैंक सर्वर प्रोब्लेम्स आते रहेंगे।

इसे भी पढ़े : ज्यादातर Banks का Server कब Down होता है?

Update [11/08/2022] :

अब SBI bank का AEPS Service वर्क कर रहा है, लेकिन भारी बारिस के कारण SBI bank के साथ साथ अन्य बैंकों की AEPS Service ठीक तरह से काम नहीं कर रही है।   

कब ठीक होगा?

निचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार हाई ट्रैफिक के वजह SBI का Server फेल्ड हो गया है। इसमें AEPS Service के साथ – साथ अन्य डिजिटल सेवाओं के लिए भी बाधा निर्माण हो गई है। ये कब तक ठीक होगा यह बात बताया नहीं है, और ये प्रेडिक्ट करना भी मुश्किल है।

इसे भी पढ़े : कौन से AePS कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना ठीक रहेगा?

SBI AEPS Server Down

ये भी पढ़े :

Twitter Support

यदि आप एक Retailer है, और आपका State Bank of India में Bank Account नहीं है, तो आप Twitter के माध्यम से सम्बंधित बैंक में इन्क्वायरी कर सकते है। अधिकतर लोग फ़ोन काल, ईमेल या फिर ट्विटर के माध्यम से अपने कम्प्लेंट्स दर्ज करते है। उदहारण के लिए ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट्स देखें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *