Tips for RNFI Distributors

Tips for RNFI Distributors

Tips for RNFI Distributors : डिस्ट्रीब्यूटर्स का मुख्य काम यह होता है, की वे नए – नए रिटेलर्स कम्पनी के साथ जोड़े और उनके साथ एक अच्छा रिलेशन मेन्टेन करके रखना चाहिए। यदि रिटेलर्स को किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो इसे हल करने में मदद करना चाहिए।

RNFI Services या कोई भी कंपनी की रिटेलर आईडी बनाते समय कुछ ऐसी बाते होती हैं जिन्हे अगर समय रहते लागू नहीं किया गया तो भारी नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़े : Distributor Training

rnfi relipay distributor tips

RNFI Services PVT LTD की रिटेलर ID बनाते वक्त कुछ बाते ध्यान रखे।

  • ID बनाने से पहले पैन कार्ड और आधार कार्ड जरूर चेक करे।
  • RNFI की सिस्टम में एक मोबाइल नंबर से केवल एक ID बनती है।
  • सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स  क्लियर अपलोड करें।
  • डाक्यूमेंट्स ओरिजिनल और सेल्फ अटेस्टेड हो। (एक ब्लैंक पेपर पर निचले भाग में सिग्नेचर और ऊपर वाले हिस्से में डॉक्यूमेंट रख के फोटो लेना )
  • RNFI की Retailer Registration form भरने की आवश्यकता नहीं है।
  • सभी सिग्नेचर पैन कार्ड के सिग्नेचर के साथ मेल खाना चाहिए मतलब जो सिग्नेचर पैन कार्ड पर है वही सिग्नेचर आवश्यक सभी जगहों पर उपयोग करे।
  • आधार कार्ड का फ्रंट (आगे वाला साइड)और बैक (पीछे वाला) का फोटो लेते वक्त डॉक्यूमेंट अटेस्टेड होना चाहिए।
  • कोई भी डॉक्यूमेंट एडिट करके अपलोड ना करे।
  • हो सके तो वोटर id और ड्राइविंग लाइसेंस भी अपलोड करें।
  • कोई भी अनजान फ्रॉड (धोखेबाज) व्यक्ति को ID ना दे।
  • एंड्राइड अप्प हमेशा प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करे।
  • डुप्लीकेट/फेक डाक्यूमेंट्स का उपयोग करके कभी भी रजिस्ट्रेशन ना करे।

FACTS –

  1. आधार वेरिफिकेशन करते वक्त यदि यूजर का मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड है आधार OTP का उपयोग करके आधार वेरिफिकेशन कर सकते है अन्यथा वीडियो KYC के जरिये आधार वेरीफाई कर सकते है।
  2. डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स के लिए एक ही अप्प उसे किया जाता है।

ये भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *