Aadhar card biometric unlock permanently
Aadhar card biometric unlock permanently
Aadhar card biometric unlock permanently : आधार बायोमेट्रिक डाटा को Lock और Unlock करना बहुत आसान है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपके आधार से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। इस फीचर का उपयोग करके आप अपने बायोमेट्रिक डाटा को सुरक्षा प्रदान कर सकते है।
जो व्यक्ति आधार प्रमाणीकरण/ऑथेंटिकेशन का उपयोग बार-बार करते है, उन्हे आधार बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करने और अनलॉक करने में परेशानी हो सकती है। क्यूंकि, अगर समय पर UIDAI के वेबसाइट पर कोई तकनिकी प्रॉब्लम होने से आप अपने बायोमेट्रिक डाटा को समय पर अनलॉक नहीं कर पाते है तो इससे आपकी परेशानी और बढ़ जाएगी। इसलिए, इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए अपने Aadhar card के Biometric Data को स्थाई रूप से Unlock करना होगा। इससे आपको बार बार लॉक – अनलॉक करने की जरुरत नहीं होगी।
Prerequisites-
- इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक्ड होना अनिवार्य है।
- UIDAI से OTP रिसीव करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और फ़ोन होना चाहिए। बिना OTP आप Biometric Lock या Unlock नहीं कर सकते।
- Permanently Unlock करने के लिए Login करते वक्त 12 अंकों का आधार नंबर या 16 डिजिट का VID Number की आवश्यकता होती है।
इसे भी पढ़े : Aadhar Payment App Download
Step by step procedure
अपने Aadhar Biometric डेटा को Permanently Unlock करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –
स्टेप #1 : सबसे पहले अपने मोबाइल या PC में वेब ब्राउज़र ओपन करे और https://resident.uidai.gov.in/bio-lock इस लिंक को खोले।
Step #2 : लॉगिन करने के लिए आधार नंबर या VID नंबर दर्ज करे और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP प्रविष्ट काके लॉगिन करे।
स्टेप #3 : लॉगिन करने के बाद 2 ऑप्शंस दिखाए उन में से दूसरा ऑप्शन पर क्लिक करे, आपके Aadhar card का biometric permanently unlock हो जायेगा।
इसे भी पढ़े : How to unlock Aadhar biometric online?
इसे भी पढ़े :